
हर कोई व्यक्ति चाहता है की उसके पास पर्याप्त धन हो और वह हमेशा धनवान बना रहे परन्तु कुछ लोग लाखो प्रयासों के बावजूद मन मुताबिक परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते
इसीलिए धन के अभाव में अपना जीवन निर्वाहित करते है. उनका कमाया पैसा घर के खर्च जैसे किसी बीमारी के इलाज, बिजली पानी का बिल या किसी अन्य परेशानी में खत्म हो जाता है वह अपने फ्यूचर के लिए पैसा बचा ही नहीं पाता. हमेसा वह पैसो के अभाव में ही रहता है.